Hide WhatsApp Status : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले, सार्वजनिक जीवन वाले और इंटरनेट पर एक्टिव रहने वाले अधिकतर लोगों फेक प्रोफाइल की समस्या से जूझते हैं. आए दिन उनके नाम, फोन नंबर और तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है.


अगर आपको भी लगता है कि आपका फोन नंबर जाने-अनजाने कई अनजान लोगों के पास चला गया है तो सतर्क रहें. साइबर क्रिमिनल आपका Fake WhatsApp Profile  या Fake Facebook Profile बनाकार आपके करीबियों को ठग सकतें हैं. ऐसे में इस ऐप का इस्तेमाल करते वक्त हमें इसी प्राइवेसी सेटिंग में Default Settings में जरूरी बदलाव कर देने चाहिए.


छुपाएं वॉट्सऐप स्टेटस


स्टेप-1: वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें.


स्टेप-2: प्राइवेसी पर क्लिक करें और स्टेटस पर जाएं.


स्टेप-3: अगर आप फोन में सेव सभी लोगों से अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं तो Contact पर क्लिक करें. अगर कुछ लोगों से स्टेटस को छिपाना है तो My Contact Except पर क्लिक करें और उन सभी लोगों के वॉट्सऐप प्रोफाइल पर क्लिक करें जिनसे आप स्टेटस छिपाना चाहते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका स्टेटस चुनिंदा लोग ही देखें तो Only Share With पर क्लिक करें और जिन-जिन लोगों से आप स्टेटस साझा करना चाहते हैं उनकी प्रोफाइल पर क्लिक करें.


ब्लू टिक और लास्ट सीन छिपाने का तरीका


जब भी आप कोई वॉट्सऐप मैसेज पढ़ते हैं तो मैसेज के नीजे नीले रंग के डबल टिक का निशान बन जाता है. इससे मैसेज मिलने वाला समझ जाता है कि आपने उसका भेजा संदेश पढ़ लिया. लेकिन अगर मैसेज को पढ़कर इग्नोर करना चाहते हैं और नहीं चाहते कि मैसेज भेजने वाले को यह पता चले तो आप सेटिंग्स में जाकार Read Receipts पर जाएं और इस ऑप्शन को डिसेबल कर दें.


यह भी पढ़ें:


Kaam Ki Baat: WhatsApp पर शेयर करनी है लंबी वीडियो, जानें सबसे आसान तरीका


Kaam Ki Baat: पर्सनल लोन पर भी बचा सकते हैं टैक्स, जानें 3 तरीका