क्या आप अपनी जिंदगी की कल्पना WhatsApp के बिना  कर सकते हैं? क्या आप पूरा दिन वॉट्सऐप चेक किए बिना बिता सकते हैं? WhatsApp Message हो या WhatsApp Status सुबह उठने से लेकर रात को सोने के वक्त तक हम लगातार इस मैसेजिंग ऐप पर नजरें गड़ाए रहते हैं. तीज-त्योहारों पर WhatsApp Video Call करके सभी रिश्तेदारों को बधाई देते हैं. अब लोग फोन करने की झंझट से भी पीछा छुड़ाने के लिए WhatsApp Chat पर सूचित कर देते हैं. आलम तो यह है कि अब स्कूल की पढ़ाई और ऑफिस के काम के लिए भी हम WhatsApp Group बना लेते हैं। मगर सबसे बड़ी दुविधा तब होती है जब हमें लंबे वीडियो फाइल शेयर करने पड़ते हैं.


64 MB से ज्यादा बड़ी है फाइल तो ये 3 तरीके आएंगे काम


आमतौर पर वॉट्सऐप पर 64 MB से ज्यादा बड़ी फाइल शेयर नहीं कर सकते. लेकिन अगर काम बेहद जरूरी है तो कुछ ट्रिक की बदौलत हम यह काम कर सकते हैं. इसके लिए हमें गूगल ड्राइव जैसे क्लाउड सर्विसेज का सहारा लेना होगा.



  1. Google Drive: आप गूगल ड्राइव पर अपने वीडियोज, फोटोज अपलोड करें. अपलोडिंग पूरा होते ही “Get Link” का विकल्प स्क्रीन पर दिखेगा. आप उस लिंक को वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं. जिसे भी आप लिंक भेजेंगे वह उसके माध्यम से गूगल ड्राइव पर अपलोड सभी डाटा को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  2. We Transfer: इस वेबसाइट के माध्यम से आप 2GB की फाइल भेज सकते हैं. वहीं, सब्सक्रिप्शन लेने पर 20GB तक की फाइल भेजी जा सकती है. इसकी वेबसाइट https://wetransfer.com/ पर जाएं और Upload Files पर क्लिक कर वीडियोज और फोटोज अपलोड करें. आप चाहें तो पूरा फोल्डर भी एक साथ अपलोड कर सकते हैं. अपलोड करने के बाद आप ई-मेल के माध्यम से फाइल शेयर कर सकते हैं. या फिर लिंक कॉपी कर सीधे वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं.

  3. Wondershare Uni-converter: इसके माध्यम से आप 10GB या उससे बड़ी फाइल भी कम समय में शेयर कर सकते हैं. Windows हो या macOS इस एप्लिकेशन को आप आराम से अपने लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टॉलेशन पूरी होने पर Add Files का बटन स्क्रीन पर दिखेगा. इस पर क्लिक करें और अपनी फाइल या पूरी फोल्डर अपलोड कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप अपलोड करते वक्त वीडियो का रिजॉल्यूशन और साइज भी बदल सकते हैं वो भी बिना क्वॉलिटी खराब किए. सारी सेटिंग करने के बाद “Start All” पर क्लिक करें. इससे आपका वीडियो मनचाहे साइज, रिजॉल्यूशन और फॉर्मैट में तैयार हो जाएगा। फिर WhatsApp Web के माध्यम से आप उसे शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Whatsapp पर ऐसे बदलें नंबर, नहीं गायब होगी पुरानी चैट


Bank of Baroda में है खाता तो अब Whatsapp पर ही हो जाएंगे सारे काम, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स