Swayamvar: Mika Di Vohti: इस बात में कोई शक नहीं है कि, बी-टाउन के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) से शादी करने के लिए उनकी लेडी फैंस बेताब रहती हैं. स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ में कई लड़कियों ने भाग लिया था, जो मीका से शादी करना चाहती थीं. हालांकि, मीका का दिल तो किसी एक पर ही आकर टिकेगा. शो में चार कंटेस्टेंट्स बची थीं, जिनमें अब तीन ही बची हैं, क्योंकि हाल ही में एक और कंटेस्टेंट एविक्ट हो गई हैं.


शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली रियलिटी शो फेम रिया किशनचंदानी (Riya Kishanchandani) लेटेस्ट एपिसोड में एलिमिनेट हो गईं. रिया मॉडल होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. वह कुछ समय पहले ही शो में आई थीं और मीका सिंह के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, बाहर हो चुकीं कंटेस्टेंट्स शो में फिर से बातचीत करने के लिए आईं तो उनमें से एक ने रिया पर आरोप लगाया कि, उनका अभी भी एक बॉयफ्रेंड है. रिया ने इस बात को टाल दिया था.






आखिर में मीका सिंह, रिया को एलिमिनेट कर देते हैं. बता दें कि, शो के दौरान मीका और रिया के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. रिया ने कई टास्क पूरे किए थे, जिसके बाद मीका ने उन्हें एक गोल्डन की चैन भी गिफ्ट की थी. खैर, अब शो में तीन कंटेस्टेंट्स बची हैं, जिनमें नीत महल, आकांक्षा पुरी और प्रांतिका दास हैं. इन कंटेस्टेंट्स में से कोई एक मीका सिंह के दिल की रानी बनेगी. शो का फिनाले 25 जुलाई 2022 को होने वाला है.


यह भी पढ़ें


Taarak Mehta की ये एक्ट्रेस दूसरी बार बनीं दुल्हन, सामने आया शादी का ये खूबसूरत वीडियो


6 सालों तक TV से क्यों गायब थे Karan Wahi? ‘चन्ना मेरेया’ फेम एक्टर ने अब बताई असली वजह