How To Record WhatsApp Calls: वॉट्सऐप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसे कई लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है और हर दिन इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. एंड टू एंड इंक्रिप्शन (End To End Encryption) से लेकर पेमेंट (WhatsApp Payment) तक के फीचर इस ऐप में मौजूद हैं. लेकिन वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कोई फीचर नहीं है.


ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड


भले ही ऐप पर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कोई विशेष फीचर ना हो लेकिन इस काम के लिए थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) यानी किसी अन्य ऐप की मदद ली जा सकती है.


एंड्रॉयड फोन में कैसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड ?


स्टेप-1: गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप Cube ACR को डाउनलोड कर फोन या डिवाइस में इंस्टॉल करें.


स्टेप-2: Cube Call एप्लिकेशन को खोलकर मिनिमाइज करें और फिर वॉट्सऐप पर स्विच करें


स्टेप-3: जब भी आप वॉट्सऐप पर कॉल करेंगे या कॉल रिसीव करेंगे आपको Cube Call का बटन दिखेगा. अगर बटन ना दिखे तो वॉट्सऐप कॉल पर रहते हुए Cube Call को ओपन करें और "Force VoIP" को वॉइस कॉल के लिए चुनें.


स्टेप-4: अब वॉट्सऐप पर आपका वॉइस कॉल खुद ब खुद रिकॉर्ड होने लगेगा. ऑडियो फाइल आपके डिवाइस की मेमोरी में सेव हो जाएगा.


iPhone में कैसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड?


स्टेप-1: Mac में QuickTime ऐप डाउनलोड करें. यह ऐप फ्री


स्टेप-2: अपने iPhone को मैक से कनेक्ट करें और QuickTime ऐप ओपन करें


स्टेप-3: ऐप के फाइल सेक्शन में जाएं और "New Audio Recording" ऑप्शन पर क्लिक करें


स्टेप-4: ऑप्शन के रूप में iPhone को सलेक्ट करें और रिकॉर्ड बटन दबाएं


स्टेप-5: आईफोन से वॉट्सऐप कॉल करें. कॉल रिकॉर्डिंग मैक में सेव हो जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Indian Railway Rules: बेवजह करते हैं ट्रेन में चेन पुलिंग तो हो जाएं सतर्क! खानी पड़ सकती है जेल की हवा


Property News: संपत्ति पर अवैध कब्जा होने की स्थिति में करें ये काम, बरतें इस तरह की सावधानी