इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट की सुविधा दी हुई है जिसके तहत कोई भी यात्री इमरजेंसी में सफर कर सकता है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑफिशियल वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाकर तत्काल टिकट प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि कई बार यात्रियों को तत्काल टिकट पर लगने वाले चार्जेज और रिफंड अमाउंट के बारे में पता नहीं होता. ऐसे में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तत्काल टिकट के लिए किस क्लास के लिए क्या चार्जेज हैं, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है. आइए, जानते हैं.


सेकंड क्लास सिटिंग में रिजर्वेशन करवाने पर न्यूनतम 10 और अधिकतम 15 रुपये चार्ज किए जाएंगे. चेयरकार में रिजर्वेशन करवाने पर न्यूनतम 125 और अधिकतम 225 रुपये चार्ज किए जाएंगे. इसके अलावा, स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन करवाने पर न्यूनतम 100 और अधिकतम 200 रुपये चार्ज किए जाएंगे. बात करें थर्ड क्लास की तो थर्ड क्लास में रिजर्वेशन करवाने पर न्यूनतम 300 और अधिकतम 400 रुपये चार्ज किए जाएंगे. वहीं, सेकंड क्लास एसी में रिजर्वेशन करवाने पर कम-से-कम 400 और ज्यादा-से-ज्यादा 500 रुपये चार्ज किए जाएंगे. साथ ही एक्जेक्यूटिव क्लास में रिजर्वेशन करवाने पर न्यूनतम 400 और अधिकतम 500 रुपये चार्ज किए जाएंगे.


तत्काल टिकट बुकिंग पर लगता है एक्स्ट्रा चार्ज 


तत्काल टिकट बुक करवाने पर तत्काल का चार्ज टिकट की कीमत पर अलग से लगता है. उदाहरण के तौर पर समझिए- अगर सेकंड क्लास एसी  की कीमत 1200 रुपये है और आप तत्काल में टिकट कटवाते हैं तो आपको कम-से-कम 1600 रुपये देना होगा. बता दें कि कम से कम 24 घंटे पहले तत्काल टिकट बुक करवाया जा सकता है. अगर आप 16 तारीख को सफर करना चाहते हैं तो आपको 15 तारीख को सुबह 10 बजे या 11 बजे रिजर्वेशन कराना होगा.


यात्रा के दौरान आईडी प्रूफ रखना जरूरी


यात्रा के दौरान आईडी प्रूफ साथ रखना जरूरी है. आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र आदि वैध माना जाएगा. यदि आप तत्काल टिकट कैंसिल करवाते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा. ट्रेन कैंसिल होने की स्थिति में आपको टिकट का पूरा पैसा रिफंड मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


क्या आपको पता है आपके एटीएम कार्ड की कैश विड्रॉल लिमिट? यहां जानें


LPG Price: जानिए 1 जनवरी से लेकर आज तक कितने बढ़े हैं गैस के दाम, आप पर कितना बढ़ा है बोझ