Train Ticket Cancellation Charges: रेलवे (Railway) देश की लाइफलाइन मानी जाती है क्योंकि हर दिन करोड़ों की संख्या में नागरिक ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. वहीं कई बार लोगों को अपने कंफर्म टिकट कैंसिल (Confirm Ticket Refund Policy) कराने पड़ते हैं. तो ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि टिकट कैंसिलेशन का कितना चार्ज (Train Ticket Cancellation Charges) वसूला जाएगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि टिकट कैंसिल (Ticket Refund Rules) करवाने पर कितनी राशि कटती है. 


रेलवे की वेबसाइट (IRCTC) पर पर ट्रेन के चार्ट तैयार होने तक ई-टिकट कैंसिल किए जा सकते हैं. अगर यात्री अपना ई-टिकट कैंसिल करना चाहता है तो वह ट्रेन के लिए चार्ट तैयार होने तक ऐसा कर सकता है. दोपहर 12 बजे तक शुरू होने वाली ट्रेन के लिए चार्ट आमतौर पर पिछली रात को तैयार किया जाता है. 


टिकट कैंसिल करने के चार्ज कुछ इस प्रकार हैं


ट्रेन का चार्ट तैयार करने से पहले ई-टिकट कैंसिल करने के चार्ज कुछ इस प्रकार हैं- अगर कंफर्म टिकट ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले कैंसिल किया जाता है तो फ्लैट कैंसिलेशन चार्ज एसी फर्स्ट/ एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये और एसी 2 टियर / फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये काटा जाता है. वहीं एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के लिए 120 रुपये और सेकंड क्लास (Second AC) के लिए 80 रुपये कैंसिलेशन चार्ज प्रति यात्री काटा जाता है.
 
अगर आप ट्रेन के डिपार्चर से 2 घंटे पहले अगर आप जनरल टिकट (General Ticket) कैंसिल करते हैं तो आपको प्रति टिकट 60 रुपये का शुल्क देना होगा. रेलवे एसी क्लास (AC) का टिकट कैंसिल करने पर यात्री से जीएसटी (GST) शुल्क भी वसूलता है. वहीं स्लीपर और जनरल क्लास के टिकट पर आपको किसी तरह का जीएसटी नहीं देना होगा.


RAC टिकट 30 मिनट पहले भी करा सकते हैं कैंसिल 


ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 2 दिन से लेकर 12 घंटे तक टिकट कैंसिल करने पर आपको टिकट शुल्क का  25 प्रतिशत देना होगा. 12 घंटे से लेकर 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल (Train Ticket Cancellation Charges) करने पर टिकट का 50 प्रतिशत शुल्क काटा जाएगा. अगर 4 घंटे के अंदर आपने टिकट कैंसिल किया तो आपको किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा. वहीं RAC टिकट में आप 30 मिनट पहले भी कैंसिल करा सकते हैं. आरएसी स्लीपर क्लास में टिकट कैंसिल करने पर आपको 60 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एसी आरएसी (AC RAC) टिकट कैंसिल करने पर आपको 65 रुपये कटते हैं.  


ये भी पढ़ें- 


Rule Of Two Train Stops: बोर्डिंग स्टेशन से छूटी ट्रेन, क्या अगले स्टेशन से पकड़ सकते हैं? जानिए नियम 


Unclaimed Dead Body: लावारिस लाश के अंतिम संस्कार के लिए क्या हैं गाइडलाइंस, कितने दिन तक परिजनों का इंतजार करती है पुलिस?