Tips to Identify Fake PAN Card Number: भारत समेत पूरी दुनिया में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन की तफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में देश में उसे जुड़े फर्जीवाड़ा भी कई गुना तेजी से बढ़ा है. फर्जी आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) बनवाने के कई मामले सामने आते ही रहते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है पैन कार्ड (PAN Card). इसके इस्तेमाल से आप लगभग जरूरी हर काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसकी जरूरत हर जगह जैसे बैंक, अस्पताल (Hospital), स्कूल (School), कॉलेज (College) आदि हर जगह पड़ती है.


लेकिन, आजकल बढ़ते फर्जी पैन कार्ड के मामलों के कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कई कड़े कदम लेने शुरू किया है जिससे नकली पैन कार्ड के मालों पर नकेल कसी जा सके. डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड के साथ क्यूआर कोड (QR Code) जोड़ना शुरू कर दिया है. इससे क्यूआर कोड से असली और नकली पैन कार्ड की पहचान की जा सकती है. आप स्मार्टफोन में क्यूआर कोड को scan कर आप पैन कार्ड असली है या नकली इसक बात का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक ऐप की मदद लेनी होगी.


ये भी पढ़ें: Corona Vaccination For Children: 15 से 18 साल के बच्चों के लिए इस तरह बुक करें वैक्सीन, ये है पूरा प्रोसेस


इस प्रसेस को फॉलो करके असली और नकली पैन कार्ड (Steps to Identify Real and Fake PAN Card) का पता लगाएं-
-अलसी और नकली पैन कार्ड का पता लगाने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की E-Filling पोर्टल पर जाना होगा.
-इसके लिए आप सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट  www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
-इसके बाद आप Verify your PAN पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
-यहां आपसे पैन की पूरी जानकारी मांगी जाएंगी जिसे आप फील करें.
-यहां आप पैन कार्ड नंबर, नाम, DOB (Date of Birth) और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद आपके पास मैसेज आएगा कि आपका डेटा मेल (Data) खाता है या नहीं.
-इसके बाद आपका पैन कार्ड असली है या नकली (Real and Fake PAN Card) यह पता चल जाएगा आसानी से. 


ये भी पढ़ें: GoodBye 2021: आज हर हाल में निपटा लें ये 5 काम, नहीं तो नए साल में हो सकती है मुसीबत