अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है तो यह खबर आपके काम की है. दिल्ली  की केजरीवाल सरकार ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत देते हुए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी को बढ़ाने का फैसला किया है. अब सरकार ने इसकी वैलिडिटी को 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दिया है.


सरकार कोरोना के केस को देखते हुए साल 2020 से लगातार इसकी वैधता बढ़ती रही है. पहले इस साल 2022 के 31 जनवरी से बढ़ाकर 31 मार्च तक किया गया था. अब सरकार ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.


बता दें कि कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली में सरकार ने ड्राइविंग टेस्ट अपॉइंटमेंट पर रोक लगा दी थी. इस कारण लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को यूज करने की समय सीमा को समय-समय पर बढ़ाया जा रहा है. सरकार अब ड्राइविंग टेस्ट अपॉइंटमेंट क नियमित करने के कोशिश कर रही है लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को ड्राइविंग स्किल टेस्ट स्लॉट में अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. ऐसे में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर्स के लिए यह खबर बहुत राहत की है. अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर्स 31 मई तक इस लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं.


लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया-
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आप परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Sarthi portal) पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे राज्य की जानकारी मांगी जाएगी जिसे फिल करें.फिर New Learner License ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर यहां आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी सारी डिटेल्स फिल करें. इसके बाद फोटो अपलोड करें. इसके बाद टेस्ट की डेट चुनें. इसके बाद टेस्ट वाले दिन RTO जाएं और टेस्ट दें. पास होने पर आप आसानी से लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन वेबसाइट से कुछ दिन बाद डाउनलोड कर लेंगे.


ये भी पढ़ें-


क्या किसानों को भी मिल सकती है e-Shram Card की सुविधा? जानें कार्ड से जुड़े सभी अहम नियम


जानें क्या है FIR दर्ज कराने का प्रोसेस और अधिकार? पढ़े इससे जुड़े सभी जानकारी