Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा को हरी झंडी दी है. सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के बीच नई उड़ान की शुरुआत से जुड़े कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से शामिल हुए. इसके साथ साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है.
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज के समय में बेहतरीन कनेक्टिविटी ना केवल समय की बचत करता है बल्कि ढेर सारी उन संभावनाओं को, जो हमें रोजगार के साथ और उस क्षेत्र के समग्र विकास के साथ जोड़ता है. हम लोगों ने उसे बहुत नजदीक से महसूस किया है. आज देश के अंदर वायु क्षेत्र में जिस तेजी के साथ विकास हुआ है, उत्तर प्रदेश आज उसका एक बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत कर रहा है. हम वर्तमान में प्रदेश में 75 गंतव्यों तक यूपी से प्रदेश से देश से विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं.'
विमानों की संख्या में हुआ इजाफा
बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ और कुल विमानों की संख्या 12 हो गई है. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किलोमीटर की है. एनएस 24 और 31 के रास्ते भी वाराणसी तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Yogi Cabinet 2.0: ADR की रिपोर्ट में दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम के नए मंत्रियों में से 22 नेताओं पर गंभीर आरोप