जिस तरह से हम लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में रखते हैं और निवेश करने के लिए किसी स्कीम के तहत बाजार में लगाते हैं. उसी प्रकार सरकारी कार्यालय में काम करने वाले और प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों का भी PF सरकार की ओर से काट कर PF बैलेंस के तौर पर जमा किया जाता है.


जिस प्रकार हम बैंक मैसेज या फिर एटीएम कार्ड के जरिए अपने जमा पैसे की जानकारी लेते रहते हैं. उसी प्रकार EPF का बैलेंस चेक करने के लिए भी सरकार की ओर से सुविधाएं दी गई हैं. कुछ समय पहले तक EPF का बैलेंस का पता PF नंबर के जरिए लगाया जा सकता था. वहीं अब इसके लिए UAN नंबर की जरूरत पड़ती है.


ऑनलाइन जानने का तरीका


अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर किसी भी ऑनलाइन ब्राउजर के माध्यम से PF बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है. इसके लिए ऑनलाइन ब्राउजर पर EPF की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगइन करके बैलेंस का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए epfindia.gov.in वेबसाइट पर UAN नंबर के माध्यम से लॉगइन करके कोई भी व्यक्ति अपना EPF बैलेंस की जानकारी ले सकता है.


उमंग एप्प के माध्यम से


ऑनलाइन के अलावा मोबाइल पर उमंग एप्प के जरिए भी PF बैलेंस का पता लगाया जा सकता है. इसके लिए उमंग एप्प पर EPF का शॉर्टकट मिलता है. जिसपर क्लिक करते ही EPF की वेबसाइट पर सीधे जाकर UAN नंबर के माध्यम से लॉगइन करके PF बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है.


मिस कॉल के जरिए


जानकार हैरानी भी हो सकती है कि आप अपना PF बैलेंस एक मिस कॉल के जरिए भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करके भी PF बैलेंस का पता लगाया जा सकता है. दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के कुछ समय बाद ही EPFO की ओर से मोबाइल नंबर पर PF बैलेंस की जानकारी मिल जाती है.



इसे भी पढ़ेंः
US Elections: नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोले- ये बहुत ही विस्फोटक स्थिति



US Elections Result: जानें अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए, ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते