US Elections Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. पहले ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन अब बाइडेन ने बढ़त बना ली है और वह 270 वाले बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं. इस बीच दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जानिए अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए हैं और ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते हैं.


ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 214 और जो बाइडेन 253 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं. यानी जो बाइडेन बहुमत के आंकड़े के बेहद करीब हैं. हालांकि अभी कई राज्यों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी.


इन राज्यों के नतीजों का इंतजार


अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं. इनमें से 22 राज्यों में ट्रंप ने जीत दर्ज की है. वहीं, 20 राज्यों में जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है. जबकि आठ राज्यों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. ये राज्य हैं- तीन सीटों वाला अलास्का, 11 सीटों वाला एरिजोना, 16 सीटों वाला जॉर्जिया, चार सीटों वाला मेन,  पांच सीटों वाला नेबरास्का, छह सीटों वाला नेवाडा, 15 सीटों वाला नॉर्थ कैरोलीना और 20 सीटों वाला पेनसिलवेनिया. इन राज्यों के कुल इलेक्टोरल वोट्स 77 हैं. यानी इन इलेक्टोरल वोट्स पर ही अब ट्रंप और बाइडेन का भविष्य टिका है.



ट्रंप ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?


ट्रंप ने इदाहो, लोवा, फ्लोरिडा, साउथ डकोटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, मोनटाना, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, टेक्सास, साउथ कैरोलिना, इंडियाना, उताह और वियोमिंग जीत लिया है.


बाइडन ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?


बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया, वॉशिंगटन कैलिफोर्निया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, न्यू मैक्सिको, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, टेनेसी ओरेगन, विस्कॉन्सिन, रोड आइलैंड, वरमोंट, हवाई, मिचिगन, मिनेसोटा और रोड आइलैंड जीत लिया है.


यह भी पढ़ें-


जीत के करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा, 'विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन, सभी का राष्ट्रपति बनूंगा'


US Election Result: बाइडेन ने ओबामा को छोड़ा पीछे, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मिले इतने वोट