भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अपने नाम पर कई सिम लेते हैं और उनका उपयोग करते हैं. फिलहाल भारत में एक शख्स अपने नाम पर एक समय में 9 सिमकार्ड या मोबाइल नंबर चालू रख सकता है. पहले अलग अलग कंपनियों द्वारा दिए गए रिचार्ज ऑफर और प्रलोभन के कारण लोग हर कुछ समय पर नया सिमकार्ड ले लेते थे. ऐसा होने से कई सारे सिम कार्ड हो जाते थे और पुराना नंबर या सिम कार्ड बंद हो जाता था. पर क्या आपको पता है अगर आपके आईडी पर 9 से ज्यादा सिमकार्ड रजिस्टर्ड है तो आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है.


आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके आईडी पर कितने नंबर या सिम रजिस्टर्ड है और उनका उपयोग हो रहा है.


दूरसंचार विभाग ने जारी किया पोर्टल


भारतीय दूरसंचार विभाग ने डोमेन tafcop.dgtelecom.gov.in से एक पोर्टन लॉन्च किया है. दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए इस पोर्टल पर देशभर वर्तमान में चालू सभी सिमकार्ड का डाटाबेस दर्ज है. सरकार ने इसकी मदद से स्पैम और फ्रॉड से लोगों को बचाने की एक कोशिश की है. अगर आपको लगता है कि आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति सिम कार्ड का प्रयोग कर रहा है तो आप इसके जरिए शिकायत कर सकते हैं.


इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर  tafcop.dgtelecom.gov.in को ओपन करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को डालें और वैलिडेट करें.


ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके आईडी से चालू उन सभी नंबर्स की सूची आ जाएगी जो वर्तमान में एक्टिव होंगे. इसके बाद आपको जिस नंबर पर शक हो या शिकायत हो उसपर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपके शिकायत के बाद सरकार उन नंबरों की जांच करेगी.


फिलहाल सरकार द्वारा दिए गए इस पोर्टल की सुविधा कुछ ही सर्किल के लिए जारी किया है. जल्द ही इसे सभी जगह के लिए लागू कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि आपके शिकायत के बाद सरकार उस नंबर की जांच करेगी और उस नंबर को ब्लॉक कर देगी.


यह भी पढ़ें:


कोरोना काल में स्कूल खोलने पर मेडिकल एक्सपर्ट की राय एकनहीं, जानें किसने क्या कहा?


आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, मथुरा में तैयारियां पूरी, दिल्ली के मंदिरों में भक्तों के बिना होगी पूजा