How to get Duplicate PAN Card: किसी भी नौकरी पेशा इंसान के लिए पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाए तो इससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके सभी जरूरी काम रुक सकते हैं क्योंकि यह आपका फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने वाले दस्तावेज है.


अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आपको आपका पैन कार्ड वापस मिल जाएगा. तो चलिए जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में-


1. अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो सबसे पहले इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं और 'रीप्रिंट ऑफ पैन कार्ड' ऑप्शन चुने. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले से पैन कार्ड एलॉट हो चुका हो. इसके बाद ही उस पैन कार्ड की दूसरी कॉपी जारी की जाती है.


2. इस लिंक को खोलने के बाद आपके सामने एक फार्म आएगा जिसे आपको पूरा भरना होगा लेकिन, ध्यान रखना होगा की राईट बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है. उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा. यह पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक किसी भी जरिए कर सकते हैं.


3. इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें और इस पर अपनी फोटो चिपकाएं और अपना साइन करें. फिर अगर आपने DD या चेक के जरिए पेमेंट किया है तो उसे भरे और फिर इसे  NSDL के पुणे स्थित ऑफिस भेज दें. इसके साथ अपना डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ जरूर भेजें.


4. आपको 15 दिन के अंदर आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा.


ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं.
Home पेज पर क्लिक करें.
Reprint of PAN Card का ऑप्शन चुनें.
यहां आप अपनी सारी डिटेल्स भरे और चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
एक OTP पर अपना  e-mail Id और मोबाइल में से किसी एक विकल्प चुनें और Verify करें.
इसके बाद 50 रुपए की मामूली फीस भरें और प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज के जरिए आप e-Pan भी डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Atal Pension Yojana: देश में अबतक 3.30 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े, जानें इसके बारे में पूरी डिटेल


LIC Kanyadan Policy: हर दिन बचाएं अपने बेटी के लिए 121 रुपये, शादी वक्त मिलेंगे 27 लाख रुपये- जानें स्कीम