LIC बेटियों के लिए बहुत खास पॉलिसी लेकर आई है. अगर आप भी बेटी के पिता हैं तो यह खबर आपको बहुत खुश कर सकती है. दरअसल एलआईसी ने बेटियों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आई है, इस पॉलिसी का नाम एलआईसी ने कन्यादान पॉलिसी नाम रखा है. यह पॉलिसी बेटी के माता-पिता के लिए बेहद खास है. क्योंकि अगर आप एलआईसी के इस खास पॉलिसी को लेते हैं तो आपको उसके शादी की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. यह पॉलिसी खास तौर पर बेटियों के शादी के लिए ही बनाय गया है, इसलिए इस पॉलिसी का नाम एलआईसी ने कन्यादान रखा है. आज हम आपको एलआईसी के इस खास पॉलिसी के बारे में जरूरी जानकारी देंगे.


पॉलिसी शुरू कराने के लिए दस्तावेज


एलआईसी के कन्यादान पॉलिसी खुलवाने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म और पहले प्रीमियम के लिए चेक या कैश के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा.


किस उम्र से मिलेगी यह पॉलिसी


इसके लिए बेटी की उम्र 1 साल और माता-पिता की न्यूनतम उम्र 30 साल की होनी चाहिए. यह 25 साल का प्लान होगा पर आपको 22 साल ही प्रीमियम भरना होगा. यह पॉलिसी बेटी के उम्र के हिसाब से अलग-अलग समय के लिए मिलती है पर इससे पॉलिसी की सीमा घट जाएगी और प्रीमियम बढ़ जाएगा.


पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी शामिल


एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी शामिल है. आसान भाषा में समझें तो पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीहोल्डर का किसी वजह से निधन हो जाता है तो परिवार को बाकी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा.  अगर मौत एक्सीडेंटल है तो परिवार को 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे. अगर मौत सामान्य हालातों में हुई है तो 5 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही परिवार को मैच्योरिटी तक हर साल 50,000 रुपये भी मिलेंगे. 


क्या है इसका प्रीमियम


एलआईसी के कन्यादान पॉलिसी में आपको हर रोज 121 रुपये यानि हर महीने 3600 रुपये जमा कराने होंगे. यह प्रीमियम के समय पूरा होने पर आपको 27 लाख रुपये आपकी बेटी के शादी के लिए मिलेंगे.


यह भी पढ़ें:


इन सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी


Unemployment In India: अगस्त महीने में बढ़ी बेरोजगारी, 15 लाख लोगों ने नौकरी से धोया हाथ- CMIE