Fixed Deposit Rate of Interest for Senior Citizen: आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग बैंक की एफडी (FD) में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. रिटायरमेंट (Retirement) के बाद ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen FD Rates) मार्केट जोखिमों से दूर पैसे निवेश के ऑप्शन की तलाश करते हैं. ऐसे में बैंक एफडी (Bank FD) उनके लिए बहुत लाभकारी ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप 60 वर्ष से ज्यादा के हैं और अपने रिटायरमेंट की राशि पर ज्यादा ब्याज का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की एफडी में निवेश कर सकते हैं.


इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा 7% का ब्याज दर
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) अपने यहां सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक सामान्य नागरिकों को 5 साल की 2 करोड़ से कम की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं सीनियर सिटीजन (FD Rates of IndusInd bank for Senior Citizen) को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज ऑफर (IndusInd bank fd interest rate)करता है. बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सीनियर सिटीजन को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दी है.


सीनियर सिटीजन को अलग-अलग अवधि पर मिल रहा इतना ब्याज दर (2 करोड़ से कम)-
7 दिन से 14 दिन तक –  3.25 प्रतिशत
15 दिन से 30 दिन तक – 3.50 प्रतिशत
31 दिन से 45 दिन तक –3.75 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन तक-4 प्रतिशत
61 दिन से 90 दिन तक – 4.25  प्रतिशत
91 दिन से 120 दिन तक – 4.50  प्रतिशत
121 दिन से 180 दिन तक-5.00 प्रतिशत
181 दिन से लेकर 210 दिन तक-5.10 प्रतिशत
211 दिन से लेकर 269 दिन तक-5.25 प्रतिशत
270 दिन से लेकर 354 दिन तक-6.00 प्रतिशत
355 दिन से लेकर 364 दिन तक-6.00 प्रतिशत
1 से 1.5 साल के बीच-6.50 प्रतिशत
1.6 साल से लेकर 1.7 साल तक-6.50 प्रतिशत
1.7 से लेकर 2 साल तक-6.50 प्रतिशत
2 साल से लेकर 2.6 साल तक-7.00 प्रतिशत
2.6 साल से लेकर 2.9 साल तक-7.00 प्रतिशत
3 साल से लेकर 5 साल तक-6.50 प्रतिशत
इंडसइंड बैंक के टैक्स सेवर पर आपको-7.00 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा


ये भी पढ़ें-


IRCTC Lounge: यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, इस तरह उठाएं इस Executive लाउंज का लाभ


IRCTC Tour Package: लेह-लद्दाख की करनी है सैर तो आईआरसीटीसी दे रहा सुनहरा मौका, खर्च करने होंगे केवल इतने रुपये