Farming Business Idea: क्या आप भी खेती से लाखों का मुनाफा (Profit) कमाना चाहते हैं? तो हम आपके लिए लाए हैं एकदम परफेक्ट बिजनेस आइडिया. आजकल कई लोग नौकरी छोड़कर भी खेती (Farming) का रुख कर रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण कुछ नकदी फसलों में अच्छी आमदनी (Income) है. हम आपको एक ऐसे ही चीज के बारे में बताएंगे जिसकी डिमांड गांव से लेकर शहरों तक है. जैसा कि हमने बताया कि कुछ नकदी फसले आपको साल भर में अच्छा मुनाफा देती है. इन फसलों से आपको लाखों की कमाई हो सकती है. ऐसी ही एक फसल है सहजन.


सहजन भारत में ही नहीं देश विदेश में मांग में रहता है. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. दरअसल, सहजन पेड़ पर उगता है. इसका पौधा लगाया जाता है जो अन्य पौधों की तरह पेड़ बनने के बाद सहजन की फसल देता है. एक पेड़ लगातार आपको 4 साल तक सहजन दे सकता है. मतलब साफ है 1 बार खर्च और 4 साल कमाई. सालभर में एक पेड़ से करीब 40-50 किलो तक सहजन मिलता है. इसकी तुड़ाई 1-2 महीने चलती रहती है. सहजन में रेशा आने से पहले अगर इस तोड़ लिया जाए तो बाजार में इसकी और अधिक कीमत मिलती है.


मौसम का ज्यादा असर नहीं


कम या ज्यादा बारिश से सहजन के पौधे को कोई बहुत नुकसान नहीं होता है. यह किसी भी परिस्थिति को झेल जाने वाला पौधा है. इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. यह उपजाऊ के साथ-साथ बंजर जमीन पर भी उग सकता है. अगर आप 1 एकड़ में सहजन के पौधे लगाते हैं तो करीब 1200 पौधे लगाए जा सकते हैं. इतने पौधे लगाने का खर्च करीब 50-60 हजार रुपये तक आएगा. वहीं, इतनी ही फसल से आपको 1 लाख रुपये से अधिक की कमाई आसानी से हो जाएगी.


विदेशों में भी होती है खेती


सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंग ओलीफेरा है. इसकी खेती भारत के अलावा फिलीपिंस और श्रीलंका समेत कई देशों में होती है. आप इसके पौधे को जून से सितंबर के बीच लगा सकते हैं. बीज को सीधे जमीन में या फिर पहले पॉलिथीन में डालकर फिर जमीन में रोपा जा सकता है. पॉलिथीन में लगे पौधे 1 महीने में जमीन पर लगाने लायक हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें


IRCTC e-Catering Services: IRCTC की रेल यात्रियों को सौगात, अब रेल यात्रा के दौरान मिलेगा सातविक भोजन, जानें डिटेल्स


Reliance Industries: बीते दो हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई 14 फीसदी की उछाल, जानें क्यों?