आधार कार्ड आज के समय में सभी लोगों के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. आधार के बिना कई सरकारी और गैर सरकारी काम अटक सकते हैं. इस कारण से लोग आधार को लेकर अब जागरूक भी हुए हैं. आधार के गुम हो जाने के कारण किसी का कोई काम नहीं अटक जाए, इसके लिए भारतीय विशिष्ट  पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) ने हाल ही में एक नियम में बदलाव किया है.


UIDAI  के मुताबिक आधार कार्ड नहीं होने पर भी आप दूसरे विकल्पों का उपयोग करके जरूरी काम निपटा सकते हैं. UIDAI के अनुसार आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-आधार,  एम आधार, आधार लेटर और आधार पीवीसी कार्ड भी मान्य हैं और इनके जरिए आप अपना जरूरी काम पूरा कर सकते हैं. गौरतलब है कि आधार कार्ड भारतीय विशिष्टन पहचान प्राधिकरण की ओर से ही जारी किया जाता है.


इन डॉक्यूमेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 



  • आधार लेटर  या सामान्य् पेपर पर डाउनलोड किया गया आधार वर्जन भी वैलिड है. यदि आपके पास कागजी आधार कार्ड है तो आपको पैसे देकर स्मार्ट कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं है.

  • यदि आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आधार को प्लास्टिक या पीवीसी पर छापना जरूरी नहीं है.

  • आधार कार्ड के लिए  एमआधार (mAadhaar) एक  ऑफिशियल ऐप है. इसमें आपका आधार सुरक्षित रखा जा सकता है. आपके पास आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आप इसका इस्तेमाल करके अपना काम पूरा कर सकते हैं. इस ऐप में आधार से जुड़ी 35 से ज्यादा सर्विस मिलती हैं.


यह भी पढ़ें-
क्या किसी भी परिस्थिति में आधार कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए? जानिए- इसका सीधा जवाब


Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे ने दोबारा चालू की ट्रेन तक खाना पहुंचाने की सुविधा, जानें कैसे करें खाना आर्डर