How To Claim Pay As You Drive Plan (PAYD): कई लोग गाड़ियों को इमरजेंसी के लिए खरीदते हैं. वहीं कई लोगों के पास अपनी गाड़ी तो होती है लेकिन उनका काम हमेशा दूसरे शहरों में होता है जहां उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ऑफिस कैब का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ता है, ऐसे लोग जो अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कभी कभार ही करते हैं उनके लिए "पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस" बेहतर विकल्प है क्योंकि इससे वे अपने वाहन बीमा के प्रीमियम पर पैसे बचा सकते हैं.


क्या होता है पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस


इस इंश्योरेंस पर वाहन का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना किलोमीटर चला है.



  • इस इंश्योरेंस का लाभ केवल उन वाहनों के लिए मिलेगा जो 15 हजार किलोमीटर से कम चली हैं.

  • अगर आपके पास एक से ज्यादा कार है तो यह प्लान वाहन इंश्योरेंस पर आपके खूब पैसे बचा सकता है.

  • अगर आपका वर्तमान मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म होने वाला है और अब आप PAYD इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो पॉलिसी खत्म होने से पहले ही आपको इसके लिए आवेदन देना होगा .


कैसे काम करता है यह इंश्योरेंस?


पे ऐज यू ड्राइव इंश्योरेंस आम वाहन इंश्योरेस से इन मामलों में अलग है-



  • कार के इस्तेमाल की जानकारी दें- आपको यह डिक्लरेशन देनी होगी कि पॉलिसी लेते वक्त आपकी गाड़ी हर साल 15 हजार किलोमीटर से कम चली है.

  • ओडोमीटर रीडिंग (Odometer Reading): इसके लिए आपको वर्तमान इंश्योरेंस एक्सपायर होने से पहले ही कार का एक वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा.

  • टेलीमैटिक्स (Telematics): आपको अपने वाहन में टेलीमैटिक्स डिवाइस लगाना होगा जो आपकी गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी को ट्रैक करता रहेगा.

  • बीमा की राशि क्लेम करने की प्रक्रिया: अगर बीमा की राशि क्लेम करते वक्त गाड़ी 15 हजार किलोमीटर से ज्यादा चला है तो उन एक्स्ट्रा किलोमीटर के लिए बीमा लेने वाले व्यक्ति को अपनी जेब से पेमेंट करना होगा.


यह भी पढ़ें-


Kaam Ki Baat: कैशलेस कार इंश्योरेंस कैसे क्लेम करते हैं?


Kaam Ki Baat: कैशलेस कार इंश्योरेंस कैसे क्लेम करते हैं?