कोरोना संकट के इस दौर में हर कोई अब जीवनभर की आर्थिक सुरक्षा चाहता है. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस पॉलीसी सबसे बेहतर ऑप्शन है. टर्म इंश्योरेंस प्लान में कम पैसे देकर यहां तक की 500 रुपये में भी हम जीवन भर की आर्थिक सुरक्षा ले सकते हैं. यकीनन परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए सबसे आसान और किफायती तरीका टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना है. दुर्भाग्यवश अगर किसी की मौत हो जाती है तो ऐसी किसी भी अनिश्चितता और आर्थिक मुसीबत में  टर्म इंश्योरेंस प्लान  मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहारा बनता है.


क्या है टर्म इंश्योरेंस?


टर्म इंश्योरेंस पॉलसी लेने वाले की लाइफ कवर करता है.अगर पॉलिसी पीरियड के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके लाभार्थी को एकमुश्त रकम दी  जाती है. अगर पॉलिसी अवधि खत्म हो जाने पर भी व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे इंश्योरेंस मेच्योर होने पर कुछ नहीं मिलता. यह सिर्फ लाइव कवर के लिए होता है, इसमें कोई रिटर्न नहीं मिलता. इसलिए ये दूसरे प्लान की तुलना में सस्ता होता है


टर्म इंश्योरेंस प्लान का उद्देश्य


टर्म इंश्योरेंस प्लान का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है. कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस कभी भी जीवित व्यक्ति की जगह तो नहीं ले सकता लेकिन व्यक्ति के न रहने पर कुछ हद तक परिवार का आर्थिक संबल जरूर बन सकता है. आज की तारीख में जब कोरोना का संक्रमण और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई है तो टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने में देर नहीं करना चाहिए.


बेहद सस्ता होता है टर्म इंश्योरेंस प्लान 


टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. महज 12 हजार से 15 हजार के सालाना प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपये तक का टर्म इंश्योरेंस कवर लिया जा सकता है. वहीं बता दें कि एक मोटे अनुमान के मुताबिक 40 साल की उम्र के लोगों को अपनी सालाना आय का 20-30 गुना लाइफ कवर लेना चाहिए. 50 साल से ज्यादा के व्यक्तियों को उनकी सालाना आय का पांच गुना कवर लेने की सलाह दी जाती है. हालांकि यह याद रखना चाहिए टर्म इंश्योरेंस वित्तीय सुरक्षा का इंस्ट्रूमेंट है, निवेश नहीं. इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है. इसलिए यह सस्ता भी होता है.


कोरोना संक्रमण के इस दौर में टर्म प्लान लगातार महंगा होता जा रहा है. इसलिए इसे आप जितनी जल्दी खरीदेंगे, फायदे में रहेंगे. यहां ये भी बता दें कि उम्र के हिसाब से ही इंश्योरेंस प्रोडक्ट के प्रीमियम महंगे होते जाते हैं इसलिए कम उम्र में टर्म पॉलिसी खरीदना सस्ता पड़ता है. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने का बेहतरीन माध्यम साबित हो सकता है, इसलिए इसकी पॉलिसी खरीदने में देर नहीं करना चाहिए.


इन बातों का रखें ख्याल


पॉलिसी लेते समय बीमा कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो जरूर देखें. जिसका सबसे अच्छा क्लेम सेटलमेंट रेशियो हो उसी कंपनी का बीमा खरीदना चाहिए.  बता दें कि क्लेम सेटलमेंट रेशियो से इस बात का पता चलता है कि एक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पिछले साल कुल कितना प्रतिशत इंश्योरेंस क्लेम का निपटान किया गया था. आपको सम अश्योर्ड का आकलन करते समय आमदनी के स्रोत, वर्तमान कर्ज और देनदारियां, परिवार के आश्रित सदस्य,  बच्चों की उच्च शिक्षा, उनके शादी-ब्याह, रिटायरमेंट आदि को ध्यान में रखना चाहिए. टर्म इंश्योरेंस कवर आपकी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना होना चाहिए.


ये भी पढ़ें


दिल्ली-एनसीआर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य, जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई


जानिए EPFO में कैसे घर बैठे ऑनलाइन सही कर सकते हैं पर्सनल डिटेल्स