Phulera-Degana Second Rail Line: राजस्थान के नागौर जिले में उत्तर पश्चिम रेलवे की फुलेरा-डेगाना के बीच लगभग 85 प्रतिशत दूसरी रेलवे लाइन बिछ चुकी है. इस परियोजना के पूरे होने से अभूतपूर्व क्रांति देखने को मिलेगी. वर्षों से चली आ रही परियोजना के इसी वर्ष पूरे होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दूसरी रेल लाइन से जहां रेल यातायात सुगम बनेगा. वहीं क्षेत्र का आर्थिक विकास भी बढ़ने लगेगा. रोजगार के अवसर के बीच हजारों यात्रियों को इस लाइन से काफी लाभ मिलने वाला है. दूसरी रेल लाइन बिछने के बाद नई-नई ट्रेनों का संचालन शुरू होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.


रेलवे लाइन के बिछने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल


रेलवे मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि फुलेरा-डेगाना के बीच तकरीबन 108 किम की दूसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. जिसके तहत तकरीबन 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. इस रेलवे लाइन के बिछने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. क्योंकि सिंगल रेलवे लाइन के सहारे सफर काफी दिक्कतों भरा रहता था. ट्रेनें जहां काफी कम चलती थीं. वहीं लेटलतीफी भी एक समस्या थी. उसके ऊपर अगर सिंगल रेलवे लाइन पर कोई हादसा हो जाए तो यातायात व्यवस्था ठप हो जाती थी. इस क्षेत्र में सफर करने के लिए लोग रेलवे के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट और स्वयं के वाहन पर निर्भर रहते थे.


जैसे ही दूसरी रेलवे लाइन की परियोजना पूरी हो जाएगी और इस पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा तो रेल यातायात मजबूत हो जाएग. रेलवे के आर्थिक विकास में भी यह लाइन काफी लाभदायक सिद्ध होने वाली है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नई लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी. सुगम तरीके से लोग सफर कर पाएंगे. क्षेत्रीय विकास में ट्रासपोर्ट व्यवस्था काफी अहम रखती है. इसीलिए इन लाइन से रोजगार के अवसर भी पढ़ेंगे और यात्रियों की संख्या भी... यही वजह है कि दूसरी रेलवे लाइन इस क्षेत्र में काफी कारगर सिद्ध होने वाली है.


इन क्षेत्रों का होगा विकास


नई रेलवे लाइन से आसपास के क्षेत्र में काफी विकास होगा. इस रेलमार्ग पर फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना और डेगाना जैसे बड़े स्टेशन हैं. इस मार्ग पर लोग, व्यापारी और यात्रियों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए. नई रेलवे लाइन से रोहतक, रेवाड़ी, जयपुर, अहमदाबाद, बड़ोदरा, भटिंडा, हिसार, डेगाना, जोधपुर आदि रेलखंडों के फीडर मार्ग भी जुड़ जाएंगे.


यह भी पढ़ें


Indian Railway: रेल धुलाई में क्रांति लाएगा ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट, जानें यह प्लांट कैसे करता है पर्यावरण का संरक्षण


Railway: IRCTC वेबसाइट या एप से बुक होता है रेलवे टिकट, जानिये घर बैठे कैसे बुक करा सकते हैं सीट?