ताजा तस्वीरें: देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसा दिख रहा है सूर्य ग्रहण, सुबह 10.57 तक रहेगा
एबीपी न्यूज़ | 26 Dec 2019 08:52 AM (IST)
1
ये नज़ारा भी मुंबई का है.
2
ये नज़ारा केरल के कोच्चि का है.
3
सूर्य ग्रहण का ये नज़ारा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है.
4
अहमदाबाद में कुछ ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण
5
ये तीनों तस्वीरें अलग-अलग जगहों की है.
6
जलपाईगुड़ी में सूर्य ग्रहण का नजारा कुछ ऐसा दिखा.
7
ये दो तस्वीर जलपाईगुड़ी और गुजरात के अहमदाबाद की हैं.
8
जलपाईगुड़ी, केरल और अहमदाबाद में सूर्य ग्रहण कुछ ऐसा दिखा.
9
ये नज़ारा मुंबई का है.
10
सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है. ये साल का दूसरा लेकिन भारत के लिए पहला सूर्यग्रहण है. पहला सूर्य ग्रहण इस साल जनवरी की रात में लगा था, इसलिए वो भारत में नहीं देखा जा सका. आज का पूर्ण सूर्य ग्रहण दक्षिण के कुछ राज्यों में ही देखा जा सकेगा. बाकी जगहों पर खंडग्रास के रूप में दिखेगा यानी आंशिक होगा. देखें देश के अलग-अलग हिस्सों में सूर्य ग्रहण का नज़ारा.