तस्वीरें: पहाड़ों पर सर्दियों का आगाज, जोरदार बर्फबारी के बाद श्रीनगर में बिजली और फोन सेवा ठप
पहाड़ों पर सर्दियों का आगाज हो गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी हुई है. श्रीनगर, गुलमर्ग, कुल्लू और लाहौल स्पीति बर्फ की चादर में ढक गए हैं. बर्फबारी के बाद श्रीनगर में बिजली और फोन सेवा ठप हो गई है. देखें तस्वीरें
हिमाचल के सिरमौस में भी हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी से सेब के किसान परेशान हैं. बर्फ से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
हाइवे नंबर 305 बंद कर दिया गया है
लाहौल स्पीति में भी ताजा बर्फबारी से सैलानियों के लिए माहौल सुहाना हो गया है.
श्रीनगर में बर्फबारी के बाद पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है.
हालांकि बर्फ ने हाइवे पर गाडियां की आवाजाही भी ठप कर दी है.
हिमाचल में भी भारी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के मशहूर टूरिस्ट डेटिनेशन कुल्लू में बर्फ की चादर बिछने के पर्यटकों की मौज हो गई है.
अचानक हुई बर्फबारी से श्रीनगर के लोग परेशान हैं.
श्रीनगर से जुड़ने वाले सभी हाइवे बंद हो गए हैं. टेलीफोन लाइनें, बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है.
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तो इतनी बर्फबारी हुई है कि सड़कों पर कई इंच मोटी बर्फ की परत जम गई है.