Delhi Election: एबीपी न्यूज़ का खास कार्यक्रम 'ऑटो राजा', चांदनी चौक इलाके के लोगों से की बात
चांदनी चौक के फव्वारा चौक पर लगी चुनावी चौपाल
दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक इलाके से चुनावी शो 'ऑटो राजा'
महिला सुरक्षा पर दिल्ली की महिलाओं ने केजरीवाल को घेरा
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एबीपी न्यूज़ आप दर्शकों/पाठकों के लिए 'ऑटो राजा' शो लेकर आया है. इस शो के पहले दिन चांदनी चौक में दिल्ली सरकार के दावों की पड़ताल की. इस दौरान सरकार की कई योजनाओं की ज़मीनी हक़ीक़त देखा. इसके साथ ही नेताओं से और आम जनता से सरकार के पांच साल पर प्रतिक्रिया ली. चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने सुमन कुमार गुप्ता और कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है. अलका लांबा ने 2015 के चुनाव में आप के टिकट पर जीत दर्ज की थी और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गईं. दिल्ली में पिछले पांच साल से आम आदमी पार्टी (AAP) सत्तारूढ़ है और इस चुनाव में आप का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.
केजरीवाल के विकास वाले दावों की हकीकत चांदनी चौक के लोगों ने बताई.
ऑटो राजा में मशहूर परांठे वाली गली में लोगों से बातचीत
बीजेपी उम्मीदवार की हुई स्थानीय लोगों से मुद्दों पर तकरार