West Bengal Election 2019: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की धमाकेदार दस्तक, 18 सीटों पर बढ़त
West Bengal Election Results: लोकसभा चुनाव 2019 में दो महीने से अधिक समय से चले आ रहे चुनाव प्रचार के बाद इस चुनाव का सबसे अहम दिन आ गया है. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ. इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच काफी जुबानी जंग देखी गई.
ABP News Bureau Last Updated: 24 May 2019 12:20 AM
बैकग्राउंड
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 में दो महीने से अधिक समय से चले आ रहे चुनाव प्रचार के बाद इस चुनाव का सबसे अहम दिन आ गया है. सुबह के आठ...More
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 में दो महीने से अधिक समय से चले आ रहे चुनाव प्रचार के बाद इस चुनाव का सबसे अहम दिन आ गया है. सुबह के आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसके लिए एबीपी न्यूज़ पर आपको सबसे पहले और सबसे सटीक चुनावी नतीजों के बारे में बताया जाएगा.बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों हैं. यहां से इस बार टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और वाम दल सभी अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच वोटिंग हुई है.इस दौरान पहले चरण को छोड़ दें तो लगभग सभी चरणों के चुनाव में पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई. बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच तकरार की भी घटना सामने आई. दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं के बीच पूरे चुनाव में जुबानी जंग चलती रही है.पश्चिम बंगाल के कुछ हॉट सीटों में आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो, टीएमसी के मुनमुन सेन और कांग्रेस के बिस्वरूप मोंडल के बीच टक्कर है.वहीं, बर्धमान-दुर्गापुर से बीजेपी के एस एस अहलूवालिया, टीएमसी की ममताज़ संघ मीता और कांग्रेस के रणजीत मुखर्जी के बीच टक्कर है. जादवपुर से टीएमसी के मिमी चक्रवर्ती और बीजेपी के प्रो. अनुपम हज़ारे के बीच टक्कर है.बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 42 लोकसभा सीटों में से 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस चार सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. सीपीआई और बीजेपी के खाते में दो-दो सीटें आई थी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आसानसोल से बीजेपी के सिटिंग एमपी बाबुल सुप्रियो ने इस बार भी अपनी मौजूदा लोकसभा सीट से 1 लाख 97 हजार 637 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने 6 लाख 32 हजार 727 वोटों हासिल किए.