पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति शंकर समेत 5 जवानों को दी गई अंतिम विदाई

पुलवामा के पिंगलाना में आतंकियों के खिलाफ कल 18 घंटे ऑपरेशन चला. इसमें सेना के चार जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मेजर विभूति शंकर समेत पांचों शहीद जवानों को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.

ABP News Bureau Last Updated: 19 Feb 2019 03:49 PM

बैकग्राउंड

जम्मू: पुलवामा के पिंगलाना में आतंकियों के खिलाफ कल 18 घंटे ऑपरेशन चला. इसमें सेना के चार जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं....More

पुलवामा हमले के बाद सेना और सीआरपीएफ की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीआरपीएफ के आईजी लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा है कि हमने 100 घंटों के अंदर
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मार गिराया है. पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.