Madhya Pradesh (MP) Live: कांग्रेस की आंधी में उड़ सकती है बीजेपी, खत्म होगा शिवराज का राज

Madhya Pradesh (MP) Election Exit Polls Live: मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीते 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी, कांग्रेस की आंधी में उड़ जाएगी. बीजेपी को इतनी कम सीटें मिलने का अनुमान है कि वह तिहाई अंक में भी सीटें हासिल नहीं कर पाएगी.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Dec 2018 06:21 PM
मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी महज़ 58 सीटें ही जीत पाई थी, लेकिन इस बार जोरदार वापसी करती दिख रही है. कांग्रेस को 126 सीटें मिलने का अनुमान है यानि 68 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. इस बार अन्य के खाते में 10 सीटें जा रही है यानि पिछले चुनाव के मुकाबले तीन ज्यादा सीटें मिल रही है. पिछले चुनाव में अन्य के खाते में 7 सीटें गई थीं.
अगर एग्जिट पोल के मौजूदा नतीजों से पिछले चुनाव नतीजों की तुलना करे हैं तो बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार सिर्फ 94 सीटें आ रही हैं. इसका मतलब हुआ कि बीजेपी को 71 सीटों का भारी भरकम नुकसान होता दिख रहा है.




एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के औसत 126 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 94 सीटों पर सिमट जाएगी. अन्य के खाते में 7 से 13 सीटें जा सकती है. यानि औसत 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
जनता के बीच कांग्रेस ज्यादा पसंदीदा पार्टी के तौर पर उभरी है. कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
मालवा ट्राइबल इलाके की 28 सीटों में भी कांग्रेस पार्टी बाज़ी मारती दिख रही है. यहां कांग्रेस 15 से 19 यानी 17 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी 8 से 12 यानी 10 सीटें ही जीत सकती है. अन्य 0 से 2 सीटें यानि एक सीट जीत सकते हैं.
मालवा ट्राइबल इलाके की 28 सीटों में भी कांग्रेस पार्टी बाज़ी मारती दिख रही है. यहां कांग्रेस 15 से 19 यानी 17 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी 8 से 12 यानी 10 सीटें ही जीत सकती है. अन्य 0 से 2 सीटें यानि एक सीट जीत सकते हैं.
मालवा नॉर्थ 63 सीटें: यही वह इलाका है जो बीजेपी की लाज बचाता दिख रहा है. इस इलाके में सत्ताधारी बीजेपी, कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है. यहां बीजेपी के 30 से 36 यानि 33 सीटों पर जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस यहां बीजेपी से पिछड़ रही है. यहां कांग्रेस 26 से 32 यानी 29 सीटें जीत सकती है. अन्य 0 से 2 सीटें यानी एक सीट जीत सकती है.
Madhya Pradesh (MP) Live: महाकौशल की 49 सीटों में भी कांग्रेस काफी आगे, मिल सकती हैं 26 सीटें#ABPExitPollhttps://t.co/kBiOq3PuEj pic.twitter.com/W7KWvENqTr— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) December 7, 2018

महाकौशल में कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा और होशंगाबाद जिले आते हैं.


महाकौशल की 49 सीटों में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है, लेकिन यहां भी कांग्रेस, बीजेपी को पछाड़ने में कामयाब होती दिख रही है. कांग्रेस 23 से 29 यानी 26 सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी 19 से 23 यानी 21 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. अन्य के खाते में 1 से 3 यानी दो सीटें जाने का अनुमान है.




विंध्य प्रदेश में कांग्रेस की बल्ले बल्ले दिख रही है. यहां की 56 सीटों में कांग्रेस 30 से 36 यानी 33 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. बीजेपी यहां भी कांग्रेस को बराबरी की टक्कर नहीं दे पा रही है और 17 से 23 सीटें यानी 20 सीटें ही जीत सकती है. अन्य के खाते में 2 से 4 यानी 3 सीटें जा सकती हैं.
चंबल की 34 सीटों में से कांग्रेस 19 से 23 यानी 21 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 8 से 12 यानी 10 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के खाते में 2 से 4 यानी 3 सीटें जा सकती हैं.
चंबल की 34 सीटों में से बीजेपी को 36 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी तो वहीं 22 फीसदी अन्य को सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी न्यूज़ के डेटा सेंटर से आपको एक्सपर्ट्स के जरिए पता चलेगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने की संभावना है और देश के नेशनल एक्सपर्ट्स की जुबानी एग्जिट पोल के नतीजों का विश्लेषण होगा. 11 दिसंबर के नतीजों से पहले अनुमान लगाया जाएगा कि राज्य में किसके हाथ सत्ता की चाबी लग सकती है.
आज शाम 5.30 बजे होने वाले EXIT POLL से आपको ये पता चलेगा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस किसका पलड़ा भारी दिख रहा है. राज्य में जनता बीजेपी पर और ज्यादा भरोसा जताती है या कांग्रेस की वापसी होती है इसको लेकर स्थिति साफ होती हुई दिखेगी.

बैकग्राउंड

Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Exit Poll: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब चुनाव मैदान में उतरे 2,899 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद है. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है.


मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.


एक्ज़िट पोल के नतीजों पर राजनीति के हर दांव-पेंच समझने वाले एक्सपर्ट अपनी विशेष राय रखेंगे. किस क्षेत्र में किसे, क्यों, कैसे और कितनी सीटें मिल रही हैं ऐसे सभी सवालों उत्तर यहां पर आपको मिल सकेंगे. चुनावी एक्सपर्ट और राजनीतिक जानकारों से आप जान पाएंगे कि अंतिम नतीजे क्या हो सकते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.