लोकसभा चुनाव LIVE: चौथे चरण में कुल 64 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.44% वोटिंग

Lok Sabha Elections 2019 LIVE: आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर चुनाव खत्म हो गया. इस बार भी पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है और राज्य में कुल 76.44 फीसदी वोटिंग हुई है.

ABP News Bureau Last Updated: 29 Apr 2019 08:29 PM

बैकग्राउंड

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना...More

इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर 57.58 फीसदी वोटर टर्नआउट रिकॉर्ड किया गया है. वहीं राजस्थान में 67.78 फीसदी वटिंग दर्ज की गई है. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 52.07 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया और मुंबई की जिन सीटों पर आज मतदान हुआ इनमें 51.11 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा झारखंड में 63.39 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 76.44 फीसदी और मध्य प्रदेश में 65.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.