प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद थे.

ABP News Bureau Last Updated: 25 May 2019 10:09 PM

बैकग्राउंड

नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच आज बीजेपी नीत एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होगी. जिसमें वे औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता...More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम नहीं चाहते कि एक पल भी विराम का जाए, चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति के मंत्र को लेकर चलते रहें...आगे बढ़ते रहें. ध्येय प्राप्त करते रहें. इस मिजाज के साथ नई सरकार भी काम करे, इस संकल्प को मैं फिर एक बार आपके सामाने दोहराता हूं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास एक ऐसा मंत्र है जो भारत के हर क्षेत्र के विकास के लिए रास्ता दिखाता है. सबकी सुरक्षा और राष्ट्र की संबृद्धि की प्रतिबद्धता के साथ हमको आगे बढ़ना है. मैं फिर एक बार विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरी सरकार आपके सपनों को साकार करने के लिए, आपकी आशा-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.''