LIVE: पंजाब-हरियाणा की सरकारें बताएं कि पराली जलाना कब बंद करेंगे-अरविंद केजरीवाल

Air pollution: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की जनता को गाली दी जा रही है और विपक्षी पार्टियों का ये रुख बिलकुल सही नहीं है. पंजाब और हरियाणा की सरकारों को एक तय तारीख बतानी चाहिए कि वो पराली जलाना कब बंद करेंगे. पराली के कारण ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है.

ABP News Bureau Last Updated: 01 Nov 2019 05:20 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर का दम घुट रहा है. आसमान में पसरी धुंध की चादर दिल्ली को बीमार कर रही है...दिल्ली की जनता बेहाल है. लेकिन राहत की बात कौन करे...More

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो स्कूल गए और वहां छात्रों से पूछा कि इस दिवाली पर कितने बच्चों ने पटाखे फोड़े तो 80 फीसदी बच्चों ने बताया कि उन्होंने पटाखे नहीं चलाए. सिर्फ 15-20 फीसदी बच्चों ने ही पटाखे चलाए. इस तरह दिल्ली वाले खुद ही प्रदूषण कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. इस बार सोमवार से दिल्ली में ऑड-ईवन शुरू होने वाला है और इससे भी दिल्ली में प्रदूषण कम होगा.