भारत-पाक तनाव: पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को उड़ाने के पुख्ता सबूत हैं-सेना

भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर आई है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान कल भारत को वापस लौटाएगा. कल वाघा बॉर्डर के रास्ते पायलट अभिनंदन को वापस भारत लाया जा सकता है.

ABP News Bureau Last Updated: 28 Feb 2019 10:43 PM

बैकग्राउंड

भारत पाकिस्तान में तनातनी के बीच पाकिस्तान की लगातार फजीहत हो रही है. अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस ने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने...More

थलसेना के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान ने कई झूठ बोले हैं. पहले उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के 2 एयरक्राफ्ट्स गिराए हैं और 2 पायलट कब्जे में लिए हैं. लेकिन कल देर शाम को अपना बयान बदल दिया. पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों के जरिए हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ. पाकिस्तान ने कहा कि उसने किसी एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमने एक एफ-16 मार गिराया है. भारतीय वायुसेना खुश है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को वापस सौंपने के लिए तैयार हो गया है. हम इसका स्वागत करते हैं. हालांकि अगर पाकिस्तान उकसावे की कोई कार्रवाई करता है तो हम उसका पूरी तरह जवाब देने के लिए तैयार हैं.