जेटली पर पी चिदंबरम का पलटवार, नोटबंदी से पहले के दावों को याद करें वित्त मंत्री

Demonetisation Protest: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली कहते हैं कि नोटबंदी का मकसद मुद्रा की जब्ती नहीं था. क्या कोई उनको याद दिलाएगा कि उन्होंने मीडिया से क्या कहा था और अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय को क्या बताया था?

ABP News Bureau Last Updated: 15 Nov 2018 10:28 AM

बैकग्राउंड

आज नोटबंदी के दो साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मोदी सरकार के शीर्ष मंत्री इसकी उपलब्धियां गिना रहे हैं. तो वहीं पूरा विपक्ष इसे काला दिन बता...More

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस और बीजेपी कालेधन के मुद्दे पर आमने-सामने है. नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आठ नवंबर, 2016 को उठाया गया कदम 'आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला' है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है और ट्विटर के जरिए एक के बाद एक दस सवाल पूछे हैं.