अनुच्छेद 370: उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती गिरफ्तार, राज्यपाल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

अनुच्छेद 370 पर गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार ने हजारों करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर के लिए भेजे, लेकिन वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, 370 का उपयोग करके वहां भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने वाले कानून लागू नहीं होने दिए गए.

ABP News Bureau Last Updated: 05 Aug 2019 11:31 PM

बैकग्राउंड

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया...More

एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने सुरक्षा, कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की, उन्हें राज्य में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.