LIVE: लालू यादव ने सामान्य भोजन लेना शुरू किया, स्वास्थ्य ठीक है

लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाले के तीन मामलों में 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद से बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है.

ABP News Bureau Last Updated: 27 May 2019 02:41 PM

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इससे पहले आज वे वाराणसी जाएंगे और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना...More

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आने के बाद 24 और 25 मई को मध्याह्न में भोजन नहीं किया लेकिन चिकित्सकों के समझाने पर उन्होंने रविवार से पुनःसामान्य भोजन लेना प्रारंभ कर दिया है. न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के चिकित्सकों की टीम के प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 और 25 मई को लालू ने मध्याह्न में भोजन नहीं लिया लेकिन उन्हें जब समझाया गया कि दवाइयां लेने के लिए भोजन आवश्यक है तो वह कल से सामान्य भोजन ले रहे हैं. लालू को अपने वार्ड में अत्यधिक बेचैन देखा गया और उन्हें नींद न आने की भी शिकायत थी. चिकित्सकों के अनुसार, अब सब कुछ सामान्य है. वह अपना भोजन और दवा ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है.