गुजरात में आया नहीं वायु तूफान, बारिश, तेज हवा और उफनती लहरों का खतरा बरकरार

Cyclone Vayu: गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु की आहट सुबह से दिखाई दे रही है. आज सुबह पोरबंदर में समुद्र में लहरें उठती दिखाई दी. तूफान को देखते हुए ऐहतियातन करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

ABP News Bureau Last Updated: 13 Jun 2019 07:40 PM

बैकग्राउंड

चक्रवाती तूफान 'वायु' आज दोपहर में गुजरात में द्वारका और वेरावल के बीच टकरायेगा. वायु बेहद गंभीर की श्रेणी में आ गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 155-165 किमी/घंटा...More

पोरबंदर के मछुआरे हालात ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाम 8 बजे हाइ टाइड का वक्त है, तूफान के असर से उस वक्त ऊपर तक पानी आ सकता है. मछुआरों को 21 साल पहले का मंजर याद आ रहा है जब तूफान ने काफी तबाही मचाई थी. हालांकि उन्हें तसल्ली है कि तूफान में रास्ता बदल लिया. मछुआरों का कहना है कि तूफान के छू के गुजर जाने भर से भी उनका काफी नुकसान हुआ है और सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए.