LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल से टकराया तूफान 'फोनी', बारिश जारी, बांग्लादेश की तरफ बढ़ने पर कम होगा असर

ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं. फोनी तूफान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 04 May 2019 09:43 AM

बैकग्राउंड

कोलकाता: ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही...More

फोनी तूफान टकराने के बाद पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं.मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे ये तूफान बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा, इसका असर कम होता जाएगा.