Chandrayaan-2 LIVE: पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित, कहा- ज्ञान का सबसे बड़ा शिक्षक है विज्ञान, शानदार रही चंद्रयान की यात्रा

Chandrayaan-2: इसरो से राष्ट्र को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश और वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि ज्ञान का अगर सबसे बड़ा शिक्षक कोई है तो वो विज्ञान है. विज्ञान में विफलता होती ही नहीं, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं. हर प्रयोग-हर प्रयास ज्ञान के नए बीज बो के जाता है. नई संभावनाओं की नींव रखके जाता है.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Sep 2019 08:48 AM

बैकग्राउंड

Chandrayaan-2 Live: इसरो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं....More

पीएम मोदी ने कहा, ‘’ज्ञान का अगर सबसे बड़ा शिक्षक कोई है तो वो विज्ञान है। विज्ञान में विफलता होती ही नहीं, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं. हर प्रयोग, हर प्रयास ज्ञान के नए बीज बो के जाता है. नई संभावनाओं की नींव रखके जाता है और हमें अपनी असीम सामर्थ का एहसास दिलाता है.’’