LIVE Updates: अरुण जेटली की हालत स्थिर, एम्स ने कहा- अभी ICU में हैं भर्ती
अरुण जेटली को दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुकवार सुबह 10 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका हालचाल जानने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, शरद यादव और बाबा रामदेव भी अस्पताल पहुंचे.
ABP News Bureau Last Updated: 09 Aug 2019 11:13 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसके...More
नई दिल्ली: बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया. सीएन सेन्टर में उनका इलाज चल रहा है. जेटली को आज सुबह दस बजे एम्स लाया गया था. कार्डिक न्यूरो सेंटर के वार्ड में फिलहाल वे भर्ती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनसे मिलने पहुंचे हैं. उनका परिवार उनके साथ है. डॉक्टर का कहना है अभी उनकी हालत ठीक है. स्वास्थ्य कारणों से ही जेटली मोदी सरकार-2 में मंत्री नहीं बने. इसके लिए उन्होंने बकायदा पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वो अपने स्वास्थ्य और अपने लिए वक्त चाहते हैं इसलिए वे किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं. पिछले साल 14 मई 2018 को जेटली का दिल्ली के एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण भी किया गया था. 66 साल के जेटली के शरीर में कैंसर की पहचान हुई थी. इसके लिए एक सर्जरी की जरूरत थी जिसके चलते वह इसी साल जनवरी महीने में न्यूयॉर्क रवाना हुए थे. जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे. इस वजह से ही वो नरेन्द्र मोदी सरकार- 1 का अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे.