G-20 LIVE: ओसाका में पीएम मोदी का आतंकवाद पर प्रहार, कहा- आतंकवाद पर होना चाहिए इंटरनेशनल सम्मेलन

G-20: डोनल्ड ट्रंप के साथ महामुलारात में पीएम मोदी ने ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे. वहीं ट्रंप ने भारत से अमेरिकी प्रोडेक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने की बात कही. ट्रंप से मुलाकात के बाद मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीयध्यक्षों से भी मुलाकात की है. जी-20 से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 28 Jun 2019 07:52 AM

बैकग्राउंड

जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर एक इंटरनेशनल सम्मेलन होना चाहिए. आतंकवाद के सभी रास्ते बंद करने की जरुरत है.