जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग: उमर के पलटवार के बाद राम माधव का यू-टर्न, कहा- आपकी देशभक्ति पर हमें शक नहीं

Jammu Kashmir Assembly Dissolved Live: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ा तभी से हम मांग कर रहे थे कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग हो और चुनाव हो. कश्मीर के साथ अन्याय होता रहा है और आज भी हो रहा है.

ABP News Bureau Last Updated: 22 Nov 2018 03:02 PM

बैकग्राउंड

जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को कल राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भंग कर दिया. विपक्षी पार्टियां राज्यपाल के फैसले पर लगातार सवाल उठा रही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और...More

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की सरकार बनाने की कवायद के पीछे ‘सीमा पार का आदेश होने’ संबंधी बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी बताए कि क्या उसके किसी एक नेता ने भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहादत दी है. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस-पीडीपी-नेशनल कांफ्रेंस आतंकवाद के साथ हैं और बीजेपी आतंकवादियों के विरोध में है? क्या बकवास है. बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह अपने किसी एक नेता का नाम बताए जिसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिया हो.’’