राज्यसभा में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण बिल पास हुआ, पीएम मोदी ने जताई खुशी

General Category quota: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्य सभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई दी और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.

ABP News Bureau Last Updated: 09 Jan 2019 11:31 PM

बैकग्राउंड

General Category quota: मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़ों को शिक्षा और नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिलाने के मुद्दे पर संविधान संशोधन...More


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि संविधान (124वां संशोधन बिल) 2019 के संसद के दोनों सदनों से पास होना सामाजिक न्याय की बेहद बड़ी जीत है. ये हमारी युवा शक्ति को उनके कौशल को दिखाने और भारत के ट्रांसफॉर्मेशन में उनके योगदान को दिखाने के लिए बड़ा मंच प्रदान करेगा.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि संविधान (124वां संशोधन बिल) 2019 को पास करके हम अपने संविधान निर्माताओं और उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने एक मजबूत और समावेशी भारत की कल्पना की थी.