#ABPExitPoll209: यहां जानिए बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों का हाल, किसके पाले में जाएगी कौन सी सीट?

ABP Exit Poll LIVE Updates: एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर दीदी यानी ममता बनर्जी का जादू कायम है. एग्जिट पोल में टीएमसी को 24 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं बीजेपी बंगाल में पहली बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती नजर आर ही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 16 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस को 02 सीटें मिल सकती हैं. वहीं लेफ्ट का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.

ABP News Bureau Last Updated: 20 May 2019 06:44 PM

बैकग्राउंड

ABP Exit Poll LIVE Updates: एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद सभी को नतीजों का इंतजार है लेकिन इस जब नतीजे नहीं आते एग्जिट पोल को लेकर ही चर्चा बनी...More

एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल की मालदा दक्षिण और बहरामपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के झोली में जाती दिख रही हैं.