लोकसभा चुनाव LIVE: 63 घंटे की 'कठोर तपस्या' पर बैठीं प्रज्ञा ठाकुर, गोडसे को देशभक्त बताने पर है अफसोस

Exit poll 2019: एबीपी न्यूज़ और नीलसन के सर्वे में NDA को 277 सीटें मिलती दिख रही है. UPA को 130 और अन्य के खाते में 135 सीटें जाती दिख रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 20 May 2019 01:26 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है. इसके दावों से बीजेपी खुश है वहीं विपक्षी पार्टियां या तो चुप है...More

एग्जिट पोल पर तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे है. स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.