Election Results 2019: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़े, उनकी छत्रछाया में चुनाव जीते-स्मृति ईरानी

Election Results 2019: करीब एक महीने से ज्यादा चले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा रंग ला चुका है.

ABP News Bureau Last Updated: 24 May 2019 12:28 AM

बैकग्राउंड

Election Results 2019 Live: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए आज फैसले का दिन है, आज अगले पांच साल के लिए भारत का भविष्य तय करने वाली सरकार तय हो...More


अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ा गया और शानदार जीत दिलाने के साथ ही लोगों ने अपना भरोसा हम पर जताया है. हमारा संगठन हमेशा से पंक्ति में आखिरी खड़े व्यक्ति तक समस्त संसाधन पहुंचाना चाहता है. अमेठी में काम करने के लिए मुझे दिशानिर्देश मिला और मैंने उसका पालन किया. मैंने कभी भी सिर्फ इस दृष्टि से अमेठी में काम करने के बारे में नहीं सोचा कि मुझे यहां से चुनाव लड़ना है और जीतना है. राहुल गांधी के लिए मैं यही कहना चाहती हूं कि वायनाड संसदीय क्षेत्र के रूप में उनको नई जिम्मेदारी मिली है और इसे वो अच्छे से निभाएं.