ABP SURVEY: झारखंड में UPA के 5 सीटों पर जीत का अनुमान, NDA कर सकता है 9 सीटों पर कब्जा
ABP SURVEY: तीन अहम राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में सियासी तस्वीर कैसी रह सकती है, इसको बताया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी टीएमसी 42 में से 31 सीटें जीत सकती हैं. वहीं ओडिशा में बीजेपी 21 सीटों में से 13 सीटों पर जीतने की उम्मीद कर सकती है. इसके अलावा झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से 9 पर NDA और 5 पर UPA का कब्जा हो सकता है.
ABP News Bureau Last Updated: 29 Mar 2019 09:07 PM
बैकग्राउंड
ABP SURVEY: एबीपी न्यूज के हर राज्य के सर्वे की कड़ी का आज पांचवा दिन है. अब तक 9 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र...More
ABP SURVEY: एबीपी न्यूज के हर राज्य के सर्वे की कड़ी का आज पांचवा दिन है. अब तक 9 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का सर्वे आप देख चुके हैं. आज तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में सियासी तस्वीर कैसी रह सकती है इसका सर्वे आपको बताएंगे. पूरब के इन तीन राज्यों की 77 सीटों पर चुनाव होने हैं जो देश की लोकसभा की नई तस्वीर बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.पश्चिम बंगालः एबीपी न्यूज के लिए नीलसन ने पश्चिम बंगाल का सर्वे किया है. सर्वे के लिए 10 हजार 612 लोगों से बात की गई है. नीलसन ने ये सर्वे 15 से 22 मार्च तक राज्य की सभी सीटों पर किया है. टीएमसी का गढ़ माने जाने वाले पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटों हैं और यहां लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों में चुनाव होगा.ओडिशाः इसके अलावा ओडिशा और झारखंड का भी सर्वे होगा जो इन दोनों राज्यों के स्थानीय पत्रकारों ने किया है. ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीटें हैं और यहां चार चरणों में चुनाव होंगे. 11, 18, 23, 29 अप्रैल को ओडिशा में चुनाव होंगे.झारखंडः झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों पर चुनाव होगा और आखिर के चार चरणों में संपन्न किया जाएगा. 29 अप्रैल, 6, 12 और 19 मई को यहां चुनाव होगा.अब तक के 9 राज्यों की तस्वीरएबीपी न्यूज ने अब तक 9 राज्यों में सर्वे दिखाया है जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कशमीर, महाराष्ट्र और गुजरात का सर्वे शामिल है. इन 9 राज्यों में से महाराष्ट्र का सर्वे नीलसन के जरिए किया गया था और बाकी 8 राज्यों में स्थानीय पत्रकारों द्वारा उनकी राय ली गई है. अब तक का हाल देखें तो 9 राज्यों की 152 सीटों पर सर्वे हो चुका है जिसमें 104 सीटें बीजेपी को जाने की उम्मीद है और कांग्रेस को 46 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. अन्य के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान है.2014 का हाल देखें तो इन 9 राज्यों की 152 सीटों पर 130 सीटों पर एनडीए, कांग्रेस 13 सीटों पर और अन्य 9 सीटों पर जीते थे. फायदा नुकसान देखें तो इस बार बीजेपी नीत एनडीए को 2014 के मुकाबले 26 सीटों का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 33 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है और अन्य को 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अब तक 12 राज्यों के 229 लोकसभा सीटों पर हुए सर्वे के मुताबिक एनडीए को 134 सीटों पर और यूपीए के 55 सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद है. वहीं अन्य को 40 सीटें मिलती दिख रही हैं.