ABP न्यूज़ का सर्वे: राफेल विवाद से पीएम मोदी की छवि को ज्यादा नुकसान नहीं, लोगों ने दिया ये जवाब

देश का मूड के दूसरे भाग में पीएम मोदी की लोकप्रियता, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, सवर्ण आरक्षण बिल और किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर देश के लोगों की राय ली गई है.

ABP News Bureau Last Updated: 25 Jan 2019 08:23 PM

बैकग्राउंड

देश का मूडः एबीपी-न्यूज सी-वोटर के सर्वे में लोकसभा चुनाव 2019 में किसी दल या गठबंधन को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. कोई भी गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े...More


एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे से जो सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि विपक्ष के लगातार हमलों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. हालांकि राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा एक और खास बात ये सामने आई है कि विपक्ष के लगातार पीपीएम मोदी को राफेल विवाद में चोर बताए जाने के बावजूद करीब आधी फीसदी जनता के लिए उनके प्रति कोई सवाल नहीं है. देश के 45 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस विवाद से उनकी छवि पर कोई असर नहीं हुआ है. वहीं ट्रिपल तलाक बिल पर समर्थन न करने से विपक्ष को भारी नुकसान होगा. इसके अलावा एक और तथ्य जो चौंकाने वाला है वो ये है कि
राम मंदिर को लेकर करीब 50 फीसदी जनता मानती है कि ये मुद्दा बीजेपी के लिए सिर्फ एक चुनावी मुद्दा है.