ABP न्यूज़ का सर्वे: चुनाव में कैसी रहेगी तस्वीर, यहां जानिए सर्वे की A टू Z बातें

2014 के मुकाबले इस बार मोदी लहर फीकी पड़ती दिख रही है. पिछली बार जिन-जिन राज्यों में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया था वहां इस बार सीटों का बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Jan 2019 08:36 PM

बैकग्राउंड

ABP News- C Voter Survey: लोकसभा चुनाव होने में लगभग 73 दिनों का समय बचा है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को राजनीति के मैदान में प्रत्यक्ष रूप से उतारकर अपना...More

एबीपी न्यूज, सी वोटर के सर्वे में साफ हो गया है कि 2014 में जो मोदी मैजिक चला था वो अब फीका पड़ता दिख रहा है. बहुमत के आंकड़े से एनडीए 39 सीटों से दूर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कई राज्यों में एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है जो उसके लिए किसी झटके से कम नहीं है. सबसे ज्यादा नुकसान एनडीए को यूपी में होता दिख रहा है. यहां 2014 में बीजेपी नीत एनडीए के हाथ 73 सीटें लगी थीं जबकि इस बार के सर्वे के मुताबिक एनडीए को यहां सिर्फ 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. साफ-साफ तौर पर यहां बीजेपी को 48 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है जो उसके बहुमत से दूर रहने का मुख्य कारण माना जा सकता है.