आज का राशिफल, 4 मई शुक्रवार: जानिए आज किस राशि के लोगों का भाग्य नहीं देगा साथ
आज (4 मई) का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किस राशि के लोगों को धन की कमी हो सकती है. परेशानी हो सकती है. मानसिक अशांति फैल सकती है. किन्हें कर्ज देने से बचने की जरूरत है. किसका भाग्य साथ देगा. जानें सब कुछ आज के राशिफल में.
मीन (Pisces) राशि- संभलकर चलें. धन उधार देने से बचें. धन और आंकड़ों के कामों में सतर्क रहें. झूठी गवाही ना दें. रोगों से बचें. ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का जप करें.
कुंभ (Aquarius) राशि- सेहत का ख्याल रखें. मानसिक अशांति हो सकती है. कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें. सूर्य को जल दें. ऊं शुं शुक्राय नमः का जप करें.
मकर (Capricorn) राशि- वाहन ध्यान से चलाएं. मन को शांत करें. हरे वस्त्र ना पहनें. पीले कपड़े पहनें. हरे कपडे में मूंग की दाल का दान करें.
धनु (Sagittarius) राशि- धन की कमी हो सकती है. किसी को उधार देने से बचें. चमड़े का प्रयोग ना करें. लाल रंग का कपड़ा ना पहनें.पीला और सफेद रंग पहनें.
वृश्चिक (Scorpio) राशि- भाग्य पक्ष थोड़ा कमजोर है. परिवार में तनाव रहेगा. किसी के उकसावे में ना आएं. गाय को चना और गुड़ खिलाएं.
तुला (Libra) राशि- भाग्य पर अधिक भरोसा ना रखें. मेहनत अधिक करनी होगी. काम में बाधाएं आएगी. जल्दबाजी ना करें. चिड़चिड़ेपन से नुकसान होगा. गाय को चना खिलाएं.
कन्या (Virgo) राशि- परेशान रहेंगे. परिवार में तनाव रहेगा. कोई निंदा भी कर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. उड़द की दाल वाला भोजन दान करें.
सिंह (Leo) राशि- भाग्य साथ देगा. फैसले सार्थक सिद्ध होंगे. रुके हुए काम को पूरा करें. नीले और काले कपड़े ना पहनें. गुड़ खाएं.
कर्क (Cancer) राशि- दिन अच्छा है. अधिक मेहनत करनी होगी. विचारों के द्वंद से परेशानी हो सकती है. वाहन ध्यान से चलायें. सुबह ऊं नमः शिवाय का जप करें.
मिथुन (Gemini) राशि- दिमाग का सदुपयोग करें. विचार अच्छे रहेंगे. आज के फैसले लाभ देंगे. गलत बात ना बोलें. अहंकार से बचें. आटे का दान करें.
वृष (Taurus) राशि- मन अशांत रहेगा. किसी की याद आने से भटकाव होगा. किसी की गवाही ना दें. किसी से कोई वादा ना करें. दूध का दान करें.
मेष (Aries) राशि- प्रतिष्ठा में लाभ होगा. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. पुराने लोगों से मेलजोल बढ़ सकता है. संतुलित भोजन लें. गुड़ और पानी पिएं.