आज का राशिफल, 18 मई शुक्रवार: जानिए आपके लिए दिन कितना है खास और क्या नुकसान हो सकते हैं?
आज (18 मई) का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं वृष राशि वालों को अचानक खुशखबरी मिल सकती है. कर्क राशि वालों को सोच समझकर फैसले लेने की जरूरत है. धनु राशि वालों को वाद-विवाद से बचने की जरूरत है. घर में भी झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है. जानिए बाकी राशियों का भी हाल. आपका आज का दिन कैसा रहेगा. आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे.
मीन (Pisces) राशि- बड़े भाई बहनों का ध्यान रखें. लाभ कम होगा. प्रेम संबंधों में परेशानी हो सकती है. सफेद फूल अपने ईष्ट को भेंट करें. लाल रंग पहनने से बचें.
कुंभ (Aquarius) राशि- वाहन ध्यान से चलाएं. शत्रु हानि नहीं कर पाएंगें. रुके हुए काम आगे बढ़ाएं. सीनियर से संबंधों का ख्याल रखें. 8 साल से छोटी कन्याओं को दूध से बनी चीजें दें.
मकर (Capricorn) राशि- भाषा और धन के लिए दिन खास नहीं है. सतर्कता से चलें. कीमती चीज उधार ना दें. रिश्तों का ख्याल रखें. बेसन की मिठाई बांटें.
धनु (Sagittarius) राशि- वाद- विवाद से बचें. यात्रा में सावधान रहें. ध्यान से वाहन चलाएं. छोटे भाई-बहन से झगड़ा करने से बचें. मजदूर को भोजन दें.
वृश्चिक (Scorpio) राशि- भाषा से नुकसान हो सकता है. गले की परेशानी हो सकती है. सोच समझकर खर्च करें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.
तुला (Libra) राशि- सेहत के लिए खास दिन नहीं है. संतुलित भोजन करें. किसी को कीमती चीज ना दें. शं शनिस्चराये नम: का जप करें.
कन्या (Virgo) राशि- भाग्य साथ है. नया और बेहतर काम हो सकता है. बुजुर्गों की सलाह से काम करें. सेहत का ख्याल रखें. ऑफिस में विवाद से बचें. दूध या दूध से बनी चीज बुजुर्गों को दें.
सिंह (Leo) राशि- फैसले बेहतर साबित होंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को लाभ होगा. अपशब्द ना बोलें. सूर्य को जल दें.
कर्क (Cancer) राशि- सोच समझकर फैसले लें. मर्यादित व्यवहार करें. सावधानी से बोलें. विपरीत लिंग से मर्यादित व्यवहार करें. कुत्तों को भोजन दें.
मिथुन (Gemini) राशि- दोपहर के बाद लाभ होगा. आलस हावी रह सकता है. वाद-विवाद से बचें. पकी हुई सब्जी का दान करें.
वृष (Taurus) राशि- पेट और कमर का ख्याल रखें. अचानक खुशखबरी मिल सकती है. भोजन सोच समझ कर लें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.
मेष (Aries) राशि- संभलकर चलें. जल्दीबाजी से नुकसान होगा. भाग्यपक्ष साथ नहीं है. बिना सलाह के बड़े फैसले ना लें. मंगल काम के लिए अकेले ना जाएं. काले कपड़े में उड़द का दान करें.