19 मार्च को कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं गुरूजी
कन्या राशि- आज समय अनुकूल है. कुछ नया सीखने को मिल सकता है. टेक्निकल और मशीन में कार्यरत लोग आगे बढ़ेगें. प्रमोशन होने के योग हैं. कमर का ख्याल रखें. मित्रों के साथ संबंध अच्छे हों इसका ख्याल रखें. समय को निरंतर अनुकूल बनाने के लिए सफेद कपड़े में मिश्री रखकर दान करें.
आज का दिन आपका कैसा रहेगा, आज आपके जीवन में क्या-क्या बदलाव आएंगे, आज आपको किन-किन चीजों पर खास ध्यान देना होगा, ये सभी बातें बताएंगे गुरूजी पवन सिन्हा. गुरूजी से जानिए अपना आज का राशिफल और दूर कीजिए अपने मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को. चलिए जानते हैं राशिफल के हिसाब से क्या कहते हैं आपके आज के सितारे.
वृष राशि- आज आपका भाग्यपक्ष धोखा दे सकता है. भाग्यपक्ष कुछ अच्छा भी करा सकता है. किसी से हुई मुलाकात आपको खुशी देगी. समय अच्छा है. आगे बढ़कर कार्य करें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. धन का ख्याल रखें. कुत्तों को भोजन जरूर कराएं. बुजुर्गों से निर्णय लेकर कोई कार्य करें.
वृश्चिक राशि- आज आप सोच-समझकर बोलें. धन बचाकर चलें. दोस्ती टूटने के योग हैं, सतर्क रहें. रिश्तों को अच्छे से ऩिभाने की कोशिश करें. रिश्तेदारों से ध्यान से बातचीत करें. रिश्तों को संजोकर रखने के लिए आटा दान करें.
धनु राशि- आज आपके पेट की सेहत के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. कोई अच्छी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. संघर्ष करें और निराश ना हों. भोजन साधारण और अच्छा करें किसी से कोई उम्मीदें रखें. जौ या जौ के आटे का दान करें.
मीन राशि- आज आपके लिए दिन परेशानी लेकर आ रहा है. घर, स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर आप परेशान रहेंगे. आज आपका भाग्यपक्ष बुरा नहीं है लेकिन अपनी प्रतिष्ठा का बहुत ध्यान रखें. परेशानियों को दूर करने के लिए सूर्य को जल दें और गेहूं का दान जरूर करें.
तुला राशि- आज नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन ठीक नहीं है लेकिन व्यापारी लोगों के लिए दिन ठीक है. आज आप किसी से भी कड़क तरीके से बातचीत ना करें. रिश्तों को सोच-समझकर निभाएंहंसने-हंसाने वाले लोगों के बीच बैठें. घास पर चलें. दिन को सही रखने के लिए कच्ची सब्जी का दान करें.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आज आप उन्नति और तरक्की कर सकते हैं. सपने पूरे हो सकते हैं और आपकी रूकी हुई कोई जरूरी फाइल आगे बढ़ सकती है. आज आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है. प्रेम-संबंध के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. गृहस्थ जीवन में सोच-समझकर चलें. हल्का भोजन लें. हल्दी का दान जरूर करें.
मिथुन राशि- आज का दिन नौकरीपेशा और राजनीति वालों के लिए अच्छा नहीं है. प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को लेकर सतर्क रहें. किसी पर आंख बंदकर भरोसा ना करें. मूंग की दाल का दान अवश्य करें.
मकर राशि- आज घर-गृहस्थी में आपके कारण परेशानी आ सकती है. धन के मामले में सावधानी बरतें और किसी को उधार देने से बचें. वाहन सोच-समझकर चलाएं. दिन को सामान्य बनाने के लिए ऊं राम रहवे नम का जाप करें .
कर्क राशि- आज के दिन आपके दिमाग में फितूर भरा हुआ है. आप पूर्वाग्रह में ना जिएं. सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें. गुस्से से बचने की कोशिश करें. हड्डियों में दर्द ना हो इसका खास ख्याल रखें. जल का सेवन अधिक मात्रा में करें. शिवजी का अभिषेक जरूर करें, आपकी समस्याएं दूर होंगी.
मेष राशि- आज के दिन आप खासतौर पर सावधान रहें आपको अचानक धोखा मिल सकता है जिससे आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है. किसी से अपने निजी राज साझा ना करें. आप किसी की निंदा ना करें. यात्रा के दौरान सावधान रहें और अपनी कीमती चीजें बचाकर रखें. संकटों को दूर करने के लिए मसाले का दान अवश्य करें. कुत्तों को भोजन जरूर कराएं और इष्ट को प्रणाम करें.
कुंभ राशि- आज समय आपके लिए अनुकूल है. दुश्मन आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे. आपके रुके हुए कार्य आगे बढ़ेगें. जल्दबाजी ना करें और ना ही धैर्यहीन हों. आज के दिन की गई पढ़ाई लाभ देगी. भोजन का दान जरूर करें.