आज का राशिफलः गुरूजी बता रहे हैं कैसे बनाएं अपने दिन को बेहतर
धनु राशि- आज आपका विरोध हो सकता है. दुश्मन सतर्क है. दुर्घटना के योग भी बन रहे हैं. वाहन ध्यान से चलाएं. हंसते-मुस्कुराते रहें. गुस्सा ना करें. पके हुए भोजन का दान जरूर करें
कन्या राशि- गृहस्थ के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. मित्रों के साथ संबंधों में दिक्कतें आ सकती हैं. पेट और पेट के निचले हिस्से का ध्यान रखें.दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.
जीवन में कोई भी परफेक्ट नहीं होता. लेकिन हर किसी को एक विषय में महारत जरूर हासिल होती है. ठीक ऐसे ही जीवन हमेशा एक सा नहीं रहता इसमें उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं. ये उतार चढ़ाव आते हैं ग्रहों के बदलने से. हर किसी राशि की अपनी खासियत है. हर किसी की राशि की समस्याएं हैं. आप अपनी राशि के गुणों और दोषों को जानिए. दोषों पर नियंत्रण पाने की स्थिति में आपके गुण में निखाए आएगा. चलिए जानते हैं गुरूजी पवन सिन्हा से आपका आज का राशिफल क्या कहता है.
वृष राशि-आज दिन लाभ देने वाला हो सकता है . दिनभर भागदौड़ लगी रहेगी लेकिन कठिन मेहनत के बाद ही लाभ होगा. दिन अच्छा है चिंता ना करें. संतान के साथ मतभेद होने से दुखी हो सकते हैं. धैर्य धारण किए रखें. पेट, पीठ और कंधों से परेशान लोगों को परहेज रखना होगा. दही और चीनी का दान जरूर करें
वृश्चिक राशि- दिन आपके लिए अच्छा है. मेहनत के बाद फल मिल सकता है. पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से दिन अच्छा है. दांत गले और भाषा का विशेष ख्याल रखें. सरसों के तेल का दान जरूर करें.
मीन राशि- सोच-विचार में ही दिन गुजर जाएगा. आप कोई कार्य कर नहीं पाएंगे. अच्छे मित्र बनने के योग हैं. मंगल कार्य अकेले ना करें. ऊं नारायण नमो नम का जाप करें. हल्दी का तिलक लगाएं.
तुला राशि- जल्दबाजी में गलत निर्णय ले सकते हैं. कुल मिलाकर दिन अच्छा है. चीजें आपके पक्ष में हैं. घर के कारण कुछ परेशानी आ सकती है. कमर का ख्याल रखें. अचानक के खर्चों से बचें. गुड़ और गुड़ से बनी चीजों का दान करें.
सिंह राशि- आज आप स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. अचानक उपलब्धि मिल सकती है. वाहन चलाते वक्त सावधान रहें. नाजुक रिश्तों को संभालकर रखें. वाणी के कारण नुकसान होगा. सूर्य को जल दें.
मिथुन राशि- आज समय आपके लिए अनुकूल है. कार्यक्षेत्र में कोई नाराज हो सकता है. फाइलें अटक सकती हैं. कार्य आगे बढ़ते रहेंगे. सुकून मिलेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. घर के बुजुर्गों के साथ संबंध का ख्याल रखें. तरक्की की बात धैर्यपूर्वक तरीके से करें . गुस्से में फैसले लेने से बचें. दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.
मकर राशि- आज आपको परेशानी हो सकती है. धन का नुकसान हो सकता है. लाभ होने के योग हैं. सोच-सझकर बातचीत करें. निंदा करने से बचें. किसी से राज साझा ना करें. शहद का दान जरूर करें.
कर्क राशि- आज आपका भाग्यपक्ष विरोधों से भरा है. अच्छी-बुरी दोनों चीजें हो सकती हैं. मन में व्याकुलता भरी रहेगी. धैर्य ना खोएं. अचानक यात्राओं के योग हैं . व्यस्तताएं अधिक होने के कारण परेशानियां आ सकती हैं. खुद वाहन ना चलाएं. दौड़भाग के वक्त ध्यान रखें . ऊं नम: शिवाय, शिवाय नम: ऊं का जाप करें और अर्गला स्त्रोत का पाठ करें.
मेष राशि- आज का दिन थोड़ा संभलकर चलने वाला है. गलत निर्णय नुकसान पहुंचा सकते है. दुश्मन सक्रिय है इसीलिए दिन सतर्क रहें. आज आपका स्वास्य् ह साथ नहीं देगा. ठंडी और खट्टी चीजें खाने से बचें. संभलकर और प्रेम से बात करें. दस्तखत सोच-समझकर करें. अरहर की दाल और चावल का दान करें.
कुंभ राशि- वक्त आपके लिए अच्छा है. जमकर मेहनत करें. प्रेम-संबंध में खटास आ सकती है. संतान की तरफ से चिंतित हो सकते हैं. सरसों के तेल और उड़द की दाल का दान करें.